महिला समानता दिवस पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम

जोधपुर,महिला समानता दिवस के अवसर पर 25 व 26 अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की पूर्व तैयारियों संबंधी बैठक सोमवार को राजीव गांधी सेवा केन्द्र जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में हुई।

बैठक में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक सुराणा ने संबंधित विभागों को दो दिवसीय कार्यक्रम की विभिन्न तैयारियों को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा।
बैठक में महिला अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि महिला समानता दिवस के अवसर पर 25 अगस्त को महिला सशक्तिकरण मार्च, बाईक रैली का आयोजन किया जायेगा इसी दिन राजीव गांधी सेवा केन्द्र प्रथम तल पर स्थित कॉरिडोर पर महिला स्वंय सहायता समूह एवं विभगीय योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जायेगी तथा दोपहर को किसान भवन में परिचर्चा का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि 26 अगस्त को महिला समानता दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 से 2 बजे तक होगा। इस कार्यक्रम में पंचायती राज जन प्रतिनिधि,खेलकूद,समाज सेवा,राज्य सेवा,शिक्षा आदि विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर चुकी प्रमुख महिलाएं,जिले के आंगन वाड़ी कार्यकर्ताएं एवं स्वंय सहायता समूह की महिलाएं, जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेंगे।

बैठक में सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त निदेशक महेन्द्र चौधरी,मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी भल्लूराम खींचड़,सीएमएचओ डॉ जितेन्द्र पुरोहित,महिला बाल विकास के उपनिदेशक ओमप्रकाश के अलावा पुलिस,रोजगार,नगर निगम,श्रम विभाग,जिला उद्योग केन्द्र,राजीविका विभाग के संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews