Doordrishti News Logo

बिश्नोई समाज के मंदिर-धर्मशाला निर्माण के लिए 1लाख 51हजार का आर्थिक सहयोग

जोधपुर,बिश्नोई समाज अहमदाबाद द्वारा समाज के विकास हेतु मंदिर व धर्मशाला निर्माण के लिए अहमदाबाद बिश्नोई समाज अध्यक्ष भेराराम गोदारा के नेतृत्व में भामाशाहों के सहयोग से जमीन खरीदने को लेकर समाज के समक्ष प्रस्ताव रखा गया। इस पर गुरुवार को कृष्ण जन्माष्टमी व जम्भेश्वर जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित विशाल भजन संध्या व रात्रि जागरण के कार्यक्रम में समाज के मौजिज लोगों के समक्ष लाल बून्द जीवनदाता सेवा समिति द्वारा भामाशाहों के सहयोग से एकत्रित 1,51,000 की राशि सुपुर्द की गयी। साथ ही अन्य भामाशाहों ने भी बढ़ चढ़कर सहयोग प्रदान किया। बिश्नोई समाज अहमदाबाद अध्यक्ष भेराराम गोदारा ने बताया की वर्तमान समय को देखते हुए समाज के लिए जमीन खरीदने का प्रस्ताव भामाशाहों के समक्ष रखा गया था। जिसमें सभी ने बढ़ चढ़कर व सकारात्मक सहयोग प्रदान किया। समाज के लिए जमीन खरीदने से समाज को और अधिक ऊँचाइयाँ प्रदान होगी व समाज के आमजन में इससे फ़ायदा होगा। समिति प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई ने बताया की जमीन खरीदने के प्रस्ताव को लेकर समिति के भामाशाहों ने आपसी विचार विमर्श कर समिति के बैनर तले अलग-अलग भामाशाहों के सहयोग से कुल 1,51,000 रूपए की राशि समाज के अध्यक्ष को सुपुर्द की।

इन भामाशाहों ने प्रदान की 1,51,000 की सहयोग राशि

भामाशाहों में समिति के प्रदेशाध्यक्ष संजय विश्नोई, प्रदेश सचिव लाडुराम पंवार, लक्ष्मण सारण जानवी, श्रवण सारण सांकड़, सुखराम सियाक ड्डूसन,सुरजन मांजू भाटीप, मांगी लाल ढाका भाटीप, बाबूलाल ढाका भाटीप,सुरेश भादू खारा,सुरेश खीचड़ डावल, सुरेश साहू हेमागुड़ा, श्रवण बांगड़वा ड्डूसन, गंगाराम खिलेरी चोहटन,भजन विडारा मानकी, रघुनाथ कांवा चोहटन कमलेश खिलेरी गोमी, कमलेश गोदारा चिमबड़ा आदि द्वारा कुल 1,51,000 रूपए की सहयोग राशि प्रदान की गयी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: