हर्षोल्लास से मनाया जोधपुर में स्वाधीनता दिवस

जिलास्तरीय समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने किया ध्वजारोहण

जोधपुर,संभाग मुख्यालय जोधपुर में स्वतंत्रता दिवस का जिलास्तरीय भव्य समारोह श्रीउम्मेद राजकीय स्टेडियम में हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने ध्वजारोहण किया तथा परेड निरीक्षण के बाद मार्च पास्ट की सलामी ली।

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियों एवं उत्कृष्ट कार्यों के लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में राज्यपाल का संदेश वाचन अति. जिला कलक्टर एमएल नेहरा ने किया।

celebrated-independence-day-in-jodhpur-with-gaiety

इस अवसर पर प्रभारी मंत्री डॉ. गर्ग ने देश को इतिहास पुरुषों और स्वतंत्रता सेनानियों का पावन स्मरण करते हुए भावभीनी श्रद्धान्जलि दी और उनसे प्रेरणा पाकर देश को आगे बढ़ाने तथा आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए सर्वस्व समर्पण और त्याग की भावना से आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों को राजस्थान के विकास में ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला बताया और कहा कि बुनियादी विकास के साथ ही आत्मनिर्भरता विस्तार, सामाजिक सरोकारों के निर्वहन और जन-जन के कल्याण के लिए विकास का जो मॉडल दिया है उसे देश भर में सराहा गया है।

उन्होंने स्वतंत्रता दिवस पर सभी से आह्वान करते हुए कहा कि आज के दिन संकल्प लें कि देश को आजादी दिलाने वाले शहीदों की कुर्बानी व्यर्थ न जाए इसके लिए आपसी भाईचारा, सद्भाव,शांति और पारस्परिक कल्याण की भावना से आगे आएं और प्रदेश तथा देश के नवनिर्माण में सहभागिता निभाएं।

उन्होंने युवाओं से शान्ति, सौहार्द एवं जन कल्याण में अधिक से अधिक भागीदारी निभाने, शैक्षिक विकास की योजनाओं का लाभ लेकर आगे आने का आह्वान किया और कहा कि सरकार की दूरदर्शी सोच ने राजस्थान को बहुआयामी विकास का नया और सुनहरा दौर दिया है। प्रभारी मंत्री ने लम्पी स्किन डिजीज से प्रभावित गौवंश को बचाने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर प्रकाश डाला और पशुपालकों,भामाशाहों, दान दाताओं आदि से गौवंश को बचाने के लिए हरसंभव प्रयासों में जुटने की अपील की।

उन्होंने कहा कि कोरोना प्रबन्धन की तर्ज पर काम करते हुए हमें इस डिजीज को परास्त करने के लिए प्रयत्न करने होंगे। उन्होंने हाल के वर्षों में जोधपुर की अतुलनीय एवं ऐतिहासिक प्रगति की चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कायापलट कर दी है। आज जोधपुर हर क्षेत्र में विकास के मामले में अग्रणी है।

सामूहिक व्यायाम प्रदर्शन एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन मोहा

जिलास्तरीय समारोह में स्कूली बच्चों ने सामूहिक व्यायाम, डम्बल एवं लेजियम प्रदर्शन की शानदार प्रस्तुति से दर्शकों को मन मोह लिया।
छात्राओं के समूहों ने सावन पर आधारित राजस्थानी और पंजाबी लोक गीतों पर सामूहिक लोक गीत पेश कर राजस्थान की महिमा के साथ सावन की लोक लहरियों का दिग्दर्शन कराते हुए माधुर्य भरे समवेत स्वरों में पूरा स्टेडियम गुंजा दिया।

छात्र-छात्राओं के समूहों ने सामूहिक योगाभ्यास के मुग्धकारी कार्यक्रम पेश किए। नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवकों ने आपदा प्रबन्धन से जुड़े आपात कालीन साहसिक कार्यक्रमों, बचाव एवं राहत गतिविधियों आदि का प्रदर्शन किया। रोटरी क्लब पद्मिनी की ओर से इस अवसर पर सिंगल यूज प्लास्टिक से बचने-बचाने की अपील की और इसके खतरों के बारे में बताया। समारोह का संचालन प्रमोद सिंघल ने किया। राष्ट्रगान से समारोह का समापन हुआ।

परेड एवं बैण्ड प्रदर्शन के लिए पुरस्कार

जिलास्तरीय समारोह में परेड प्रदर्शन तथा बैण्ड प्रदर्शन के लिए मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने पुरस्कार प्रदान किए।इनमें परेड प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार एनसीसी, द्वितीय पुरस्कार पुलिस आयुक्तालय तथा तृतीय पुरस्कार महिला होमगार्ड को दिया गया। इसी प्रकार बैण्ड प्रदर्शन के लिए प्रथम पुरस्कार पुलिस कमिश्नरेट को, द्वितीय पुरस्कार आरएसी को तथा तृतीय पुरस्कार महावीर पब्लिक स्कूल को प्रदान किया गया।

समारोह में राज्यसभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत, सूरसागर विधायक श्रीमती सूर्यकान्ता व्यास, शहर विधायक श्रीमती मनीषा पंवार, महापौर श्रीमती कुन्ती देवड़ा परिहार, राजस्थान पशुधन विकास बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्रसिंह सोलंकी, राजस्थान मेला प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री रमेश बोराणा, पूर्व सांसद श्री जसवंत सिंह विश्नोई सहित प्रमुख जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।
समारोह में संभागीय आयुक्त श्री कैलाशचन्द्र मीणा, जिला कलक्टर श्री हिमांशु गुप्ता, पुलिस आयुक्त श्री रवि दत्त गौड़, मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अभिषेक सुराणा, जोधपुर विकास प्राधिकरण के आयुक्त श्री अवधेश मीणा, पुलिस उपायुक्त श्री विनीत बंसल, डीआईजी श्री हरेन्द्र महावर, नगर निगम(दक्षिण) के आयुक्त श्री अरुण कुमार पुरोहित, नगर निगम (उत्तर) के आयुक्त श्री राजेन्द्रसिंह कविया, अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री राजेन्द्र डागा, रामचन्द्र गरवा एवं डॉ. गरिमा शर्मा, उपखंड अधिकारी श्री सुरेंद्र सिंह राजपुरोहित एवं श्रीमती अपूर्वा परवाल सहित न्यायिक, प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारी तथा कार्मिक, विशिष्टजन, गणमान्य नागरिक, सैन्य अधिकारी, मीडिया कर्मी और भारी संख्या में आम जन उपस्थित रहे। समारोह का आँखो- देखा हाल प्रमोद प्रकाश सिंघल ने प्रस्तुत किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews