जोधपुर,रविवार को आर्य समाज महामन्दिर में भारत स्वाभिमान प्रान्त कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर राजस्थान हाईकोर्ट के न्यायाधीश मनोज कुमार गर्ग, कर्नाटक के प्रान्तीय भंवरलाल आर्य व श्रीइन्टरप्राईजेज महावितरक पतंजलि आयुर्वेद लिमीटेड के कर-कमलो से सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर न्यायाधीश गर्ग ने कहा कि योग से ही हम सभी स्वस्थ जीवन जी सकते हैं, कॉरोना काल में योग ही सबसे बड़ी शक्ति थी। कार्यालय के शुभारंभ पर आर्य समाज के सभी पदाधिकारीयों, कार्यकर्ताओं का स्मर्ति चिह्न देकर स्वागत किया गया। कर्नाटक के वरिष्ठ राज्य प्रभारी भंवरलाल आर्य ने सभी योग साधक व आर्य वीर दल के योग साधकों को योग मे आगे बढ़ने की सलाह दी। आयुष मंत्रालय द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा को पास करने की प्रेरणा दी। सेवाराम आर्य ने मुख्य यजमान न्यायाधीश गर्ग के सान्धिय मे यज्ञ करवाया। इस अवसर पर प्रान्तीय प्रभारी समदर सिंह, करनाराम, हुकमाराम, मदन मोहन, दिलीप तिवाड़ी व जिला कार्यकारिणी सदस्य डॉ.गोपालचन्द गांधी, लालचन्द सिन्धी, सोनू राठौड़, भगवानराम परिहार, प्रमोद माचरा व आर्य समाज के पदाधिकारी सेवाराम आर्य, हेमसिंह व सभी कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे। युवा प्रभारी भगवान राम परिहार ने बताया कि आने वाले समय में नई शिक्षा निती के अन्तर्गत भारत सरकार द्वारा वेलनेस सेन्टर खोले जा रहे हैं। जिससे युवाओ को रोजगार के अवसर प्रदान होंगें। योग को खेल मे भी जोड़ दिया गया है। जो योग साधक खेल में रुची रखना चाहते हैं उन सभी के लिए भविष्य में कैरीयर के अच्छे अवसर आने वाले हैं। अन्त मे आर्य समाज प्रधान हेमसिंह व शिवरतन आर्य ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
