Doordrishti News Logo

शिवा ऑप्टिशियन की कुड़ी शाखा का शुभारम्भ

जोधपुर, शहर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड स्थित शिवा ऑप्टिशियन का शुभारम्भ रविवार को सम्पन्न हुआ। संचालक सरूपराम चौधरी व मनीष चौधरी ने बताया कि उनके यहां सभी प्रकार के चश्मे की फ्रेम पर 50 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।

इसके साथ ही संस्थान में टाईटन, फास्ट ट्रेक, टाईटेक्स,नाईट होर्स व सभी प्रकार की फ्रेंम व नोवा,जेसिस, इसीलर,सुप्रीम,रोडेन स्टॉल के गोगल्स उपलब्ध हैं। नई शाखा के शुभारम्भ के अवसर पर 50  प्रतिशत विशेष छूट सितम्बर माह तक सभी ब्रांच पर उपलब्ध रहेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

You missed