आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के तहत स्कूली छात्रों ने किया कविता पाठ

जोधपुर,आजादी के अमृत महोत्सव के प्रतिष्ठित सप्ताह में “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” उत्सव 18 जुलाई से 23 जुलाई तक मनाया जा रहा है। जिसके तहत जोधपुर मंडल पर स्वतंत्रता सेनानियों पर ज्ञानोदय इंग्लिश मीडियम स्कूली छात्रों द्वारा कविता पाठ किया गया।

मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव सप्ताह “आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन” पर स्कूली छात्रों द्वारा देश के वीर स्वतंत्रता सेनानियों पर कविता पाठ किया गया। बच्चों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति की भावना से और प्रोत कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। बच्चों में देशभक्ति का अनोखा जज्बा देखने को मिला।

school-students-recited-poetry-under-the-train-of-independence-and-the-station

इस अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। प्रथम स्थान पर युक्ति द्विवेदी, दूसरे स्थान पर इशिता गोस्वामी, तीसरे स्थान पर मेघा सेन, को पुरस्कृत किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews