मकान पर पुलिस की रेड,28 किलो डोडा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार
जिला स्पेशल टीम और माता का थान पुलिस की कार्रवाई
जोधपुर,कमिश्नरेट की जिला स्पेशल टीम और माता का थान पुलिस ने एक मकान पर छापा मार कर वहां से 28 किलो डोडा पोस्त बरामद किया है। दो अभियुक्तों को पकड़ा गया है।
थानाधिकारी निशा भटनागर ने बताया कि डीएसटी के मुखबिरी सूचना मिली कि बाबा रामदेव नगर लीलपा में एक मकान में अवैध डोडा पोस्त लाया गया है। इस पर पुलिस की डीएसटी एवं माता का थान पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए वहां पर रेड दी।
पुलिस ने मकान से 28 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद करते हुए सुभाष मेघवाल एवं महेश जाट को गिरफ्तार किया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews