जोधपुर, चिकित्सा विभाग वार्षिक निविदा-ठेका कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज से संलग्न महात्मा गांधी अस्पताल में ठेके पर कार्यरत कर्मचारियों ने शुक्रवार को दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया। उन्होंने अस्पताल के प्रवेश द्वार के बाहर दो घंटे का धरना देकर अपना विरोध प्रदर्शन किया। इससे चिकित्सकीय व्यवस्थाओं पर असर पड़ा।
समिति के संयोजक तेजपाल ने बताया कि ठेका कर्मचारियों को संविदा या एमआरएस के माध्यम से भर्ती कर ठेका प्रथा से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई गई है। वर्षों से ठेका प्रथा से आहत हो रहे ठेके पर लगे कर्मचारियों ने बताया कि ठेकेदार द्वारा उनका शोषण किया जाता है जिसके चलते उनके खातों मे आने वाले वेतन का कुछ हिस्सा कमीशन के तौर पर ले लिया जाता है जबकि मेहनत ठेकाकर्मी करता है। इसलिए ठेका कर्मियों ने मांग की है कि उन्हें मेडिकल कॉलेज प्रशासन एमआरएस या संविदा पर लेकर ठेकेदारों के चंगुल से आजाद कराए। उनको ठेका पद्धति से हटाकर संविदा पर लगाया जाए तथा उनका मानदेय बढ़ाया जाए। इसको लेकर आज सभी कर्मचारियों ने अस्पताल के बाहर प्रदर्शन किया। आंदोलन की कड़ी में आज भी दो घंटे का धरना देकर कार्य बहिष्कार किया गया।
