सेवानिवृत शिक्षकों,बीएड अभ्यर्थियों (तृतीय श्रेणी) के लिए साक्षात्कार 6 जुलाई को
जोधपुर, राज्य सरकार की विद्या सम्बल योजनान्तर्गत शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के लिए कक्षा 6 से 8 तक विभिन्न विषयों के सेवानिवृत शिक्षकों/बीएड योग्यताधारी अभ्यर्थियों (तृतीय श्रेणी) के आवेदन संविदा आधार आमंत्रित किए गए थे। इनके साक्षात्कार 6 जुलाई को होंगे।
अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ) जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग (माडा) जोधपुर रेणु सैनी ने बताया कि 6 जुलाई को प्रातः 11 से 1 बजे तक हिन्दी एवं सामाजिक विज्ञान एवं दोपहर 2.30 से सांय 5 बजे तक शेष अन्य विषयों के साक्षात्कार अतिरिक्त आयुक्त (चतुर्थ),जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग कलेक्ट्रेट परिसर जोधपुर(फोन नम्बर 0291- 2990020) के कार्यालय में होंगे।
समस्त आवेदनकर्ता अनिवार्यतः अपने मूल प्रमाण पत्र मय अनुभव प्रमाण पत्र के साथ नियत समय पर उपस्थित हों। उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विज्ञापन सार्वजनिक स्थल,वाट्सएप ग्रुप व विद्यालय के सूचना पट्ट पर चस्पा किया गया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews