Doordrishti News Logo

पिस्टल दिखाकर व्यापारी को लूटने वाला वांछित ईनामी अपराधी गिरफ्तार

जोधपुर, शहर की नागौरी गेट पुलिस ने गत वर्ष सितंबर माह में दामोदर कॉलोनी में व्यापारी से हुई 2.10 लाख की लूट के प्रकरण में वांछित चल रहे दो हजार की ईनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया। घटना में तीन अभियुक्त पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं जिनसे रूपए भी बरामद कर लिए गए।

थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि गत वर्ष 18 सितंबर को दामोदर कॉलोनी नागौरी गेट निवासी मनी्रष डागा पुत्र मुरलीधर डागा की तरफ से लूट का मामला दर्ज करवाया गया था। उसके अनुसार उसके घर में कार्यालय बना हुआ है। तब एक स्वीफ्ट कार में तीन चार लोग आए और उसके मुनीम एवं उसके साथ मारपीट कर 2.10 लाख रूपए लूट कर ले गए।

आरोयियों ने पिस्टल दिखाकर धमकाया था। थानाधिकारी ने बताया कि घटना में पहले तीन अभियुक्त सुनील सारण उर्फ भाणिया, फरसाराम सिंगड़ एवं मांगीलाल उर्फ एमके राजा को गिरफ्तार किया गया था। थानाधिाकारी राजूराम ने बताया कि घटना में लिप्त एक अन्य आरोपी ओसियां पल्ली फांटा निवासी सुनील पुत्र हड़मानाराम विश्रोई की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उपायुक्त कार्यालय से दो हजार का ईनाम घोषित किया गया था। इसके बारे में जानकारी होने पर आज एएसआई मनोहरलाल, हैड कांस्टेबल सोहन सिंह,कांस्टेबल हरदयाल सिंह की टीम का गठन कर उसे बापर्दा गिरफ्तार किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: