Doordrishti News Logo

मासिक सत्संग आयोजित

जोधपुर,दिव्य ज्योति जागृति संस्थान की ओर से रविवार को दशहरा मैदान में मासिक आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कई भक्त श्रद्धालुओं ने कार्यक्रम में भजनों एवं आध्यात्मिक विचारों का लाभ उठाया।

साध्वी ने ब्रह्माज्ञान की महिमा को समझाते हुए सभी को भक्ति पद पर पढ़ने के लिए प्रेरित किया। साध्वी ने कहा कि जब-जब इस धरा पर पापाचार, दुराचार और अनाचार बढ़ता है तब-तब वह ईश्वरीय सत्ता इस धरा पर अवतरित होकर इन सब नकारात्मकताओं का विनाश करती है और अपने भक्तों का कल्याण करती है।

साध्वी ने राजा दशरथ एवं जटायु के उदाहरण के साथ समझाया कि किस प्रकार राजा दशरथ को भगवान श्रीराम के पिता होते हुए भी अपनी कैकई के प्रति आसक्ति के कारण अंतिम समय में पुत्र वियोग सहना पड़ा। जटायु का भगवान श्रीराम से कोई सांसारिक रिश्ता ना होते हुए भी उन्होंने अपने प्राण रामजी की गोद में त्यागे। सांसारिक रिश्ते हमें आसक्त करते हैं परंतु प्रभु से रिश्ता, प्रभु से प्रेम एवं उन पर अटूट विश्वास हमें भवसागर पार करवाता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: