एमजीएच फिमेल वार्ड में निकला सांप, मची अफरातफरी
जोधपुर, शहर के महात्मा गांधी अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड के निकट सोमवार को एक सांप निकल आने से वहां भर्ती मरीजों व उनके परिजनों में अफरातफरी मच गई। मौके पर काफी लोग एकत्र हो गए। इस बीच एक नर्सिंगकर्मी ने हिम्मत दर्शाते हुए इस सांप को एक थैले में कैद कर दिया। बाद में इस सांप को जंगल में छोड़ दिया गया।
जानकारी के अनुसार महात्मा गांधी अस्पताल के फीमेल मेडिकल वार्ड के निकट सुबह एक काले सांप को देख लोग घबरा गए। कुछ लोग इसे देख अन्य लोगों को बुला लाए। सांप को इधर-उधर घूमते देख लोगों ने मदद की उम्मीद के साथ कुछ लोगों से इसे पकडऩे का आग्रह किया, लेकिन कोई आगे नहीं आया। कुछ लोगों ने शहर में सांप पकडऩे वाले को बुलाने का प्रयास किया। तब नाइट ड्यूटी पूरी कर नर्सिंग कर्मचारी जगदीश जाट अपने घर लौट रहा था। उसने लोगों की भीड़ देखी तो वह भी वहां पहुंच गया। उसने वहां पड़ी एक लकड़ी को उठा सांप को पकडऩे का प्रयास किया। बाद में वह एक पॉलिथिन का बैग उठा लाया। काफी देर तक प्रयास करने के बाद जगदीश सांप को थैले में डालने में सफल रहा। सांप के थैले में बंद होते ही वहां खड़े लोगों ने राहत महसूस की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews