Doordrishti News Logo

सोशल मीडिया ट्विटर पर डाली भ्रामक पोस्ट, केस दर्ज

  • जोधपुर उपद्रव
  • अब तक तीन मामले दर्ज, दो पूर्व में हो चुके

जोधपुर, शहर में गत सोमवार को हुए सांप्रदायिक तनाव के बाद दस थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया। इस बीच भी कई लोग सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट डाल रहे हैं। रविवार को एक और भ्रामक पोस्ट डालने का मामला दर्ज हुआ है। इससे पहले दो प्रकरण पहले भी दर्ज हो चुके हैं। इस बार भी ट्विटर पर यह पोस्ट डाली गई है। पुलिस ने अब इसमें जांच आरंभ की है।

उदयमंदिर थानाधिकारी अमित सिहाग ने बताया कि एक और मामला दर्ज किया गया है। साइबर सैल आयुक्तालय के एसआई संजय कुमार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। किसी रामदास चव्हान की तरफ से अपने ट्विटर हैंडल पर वर्ष 2016 की घटना को तोड़मरोड़ कर पोस्ट किया गया है। जिसका वर्तमान घटना से कोई लेना देना प्रतीत नहीं हो रहा है। पुलिस ने इस पर अब भ्रामक पोस्ट डालने का मामला दर्ज कर लिया है। इससे पहले भी उदयमंदिर थाने में दो ऐसे ही मामले दर्ज हो रखे हैं। मगर कोई गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews