शो रूम पर आया, बाइक को टेस्ट ड्राइव के बहाने लेकर भागा

जोधपुर, शहर के मंडोर स्थित एक बाइक शो रूम से अज्ञात शख्स बाइक को टेस्ट ड्राइव के बहाने गाड़ी ले भागा। मंडोर पुलिस ने बताया कि नागौरी बेरा मंडोर निवासी ज्योति कच्छवाहा ने रिपोर्ट दी।

रिपोर्ट में बताया कि उसकी मारवाड़ अस्पताल मंडोर रोड के पास कृष्णा होण्डा के नाम से शो रूम है। 2 मई की शाम के समय  के करीब एक व्यक्ति आया और गाड़ी खरीदने की इच्छा जाहिर की और कुछ देर बाद वो एक बाइक को टेस्ट ड्राइव के नाम पर लेकर चला गया। काफी देर तक इंतजार करने पर भी वापस नहीं आया तो चोरी कर ले जाने का अंदेशा हुआ। पुलिस ने घटना में अब चोरी का केस दर्ज किया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews