Doordrishti News Logo

मारवाड़ की भाईचारे की परंपरा कायम रखें- मुख्यमंत्री

सीएम गहलोत की शांति बनाए रखने की अपील

जोधपुर, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट कर जोधपुर के जालौरी गेट इलाके में दो गुटों में झड़प से पैदा हुए तनाव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होने प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।

उन्होने जोधपुर की जनता से अपील की है कि मारवाड़ की प्रेम एवं भाई चारे की परंपरा का सम्मान करते हुए सभी पक्ष शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।

मु्ख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोधपुर में माहौल खराब होने के बाद आज अपने जन्मदिन पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को स्थगित करके कानून व्यवस्था को लेकर गृह विभाग और पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक कर जोधपुर के साथ पूरे प्रदेश में माकूल चाक चौबद व्यवस्था करने के निर्देश दिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: