Doordrishti News Logo

नारकोटिक्स ने पकड़ा 2182 किलो अवैध डोडा पोस्त, ट्रक चालक गिरफ्तार

जोधपुर, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने नेशनल हाइवे-8 पर एक ट्रक से 2182. 410 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर ट्रक चालक को पकड़ा है। यह अवैध डोडा पोस्त झारखंड से जोधपुर लाया जा रहा था।

ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक एसडी जंबोटकर ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि नेशनल हाईवे-8 जयपुर वाया से जोधपुर होते हुए एक ट्रक में अवैध डोडा पोस्त लाया जा रहा है। इस पर ब्यूरो की टीम ने उक्त स्थान पर नाकाबंदी की। तब एक ट्रक को आते देख रूकवाया गया। इसकी तलाशी लिए जाने पर प्लास्टिक कट्टों में भरा 2182.410 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस लाने वाले चालक फलोदी निवासी जगदीश को गिरफ्तार कर लिया गया। आरंभिक जांच में सामने आया कि यह अवैध डोडा पोस्त झारखंड से लाया जा रहा था। इसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: