Doordrishti News Logo

भीषण गर्मी के चलते आज से स्कूलों का समय में हुआ परिवर्तन

जोधपुर, जिले में भीषण गर्मी एवं लू के कारण विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव को देखते हुए जिला कलेक्टर ने सोमवार से स्कूलों का समय बदल दिया है।

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता के आदेश पर जिले में संचालित समस्त राजकीय, निजी विद्यालयों एवं सीबीएई बोर्ड से सम्बन्धित सभी विद्यालयों (प्लेगु्रप/नर्सरी/एलकेजी/ यूकेजी कक्षा 1 से 4 एवं कक्षा 6 से (7) में अध्ययनरत समस्त विद्यार्थियों का 2 से 16 मई तक सुबह 7.30 बजे से प्रात: 11.00 बजे तक का समय रहेगा।

आदेश के अनुसार विद्यालय में कार्यरत समस्त कर्मचारियों का समय पूर्ववर्ती व्यवस्था अनुसार यथावत रहेगा कर्मचारी अपने-अपने कार्य करेंगें। साथ ही विभिन्न परीक्षाओं (कक्षा 5/8 बोर्ड एवं कक्षा 9वीं/11) का संचालन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews