Doordrishti News Logo

जोधपुर, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह के पांचवे दिन शुक्रवार को भी शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए नई सड़क़ चौराहा से घंटाघर तक पैदल मार्च किया गया। यातायात नियमों से संबंधी पेंपलेट भी बांटे गए। पुलिसकर्मियों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) नाथूसिंह ने बताया कि सड़क़ सुरक्षा माह के पांचवे दिन मुख्य थीम सड़क़ सुरक्षा-जीवन रक्षा को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देशानुसार और डीसीपी (मुख्यालय व यातायात) राजेश मीना के नेतृत्व में नई सड़क़ चौराहा से घंटाघर तक पैदल रैली निकाली गई। रैली के दौरान आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनके पालना की अपील की गई।
हाथों में स्लोगन की तख्तियां
यातायात पुलिसकर्मी हाथों में यातायात नियम संबंधी पोस्टर लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर एसीपी रविराज सिंह और अन्य अधिकारी भी पैदल मार्च में शामिल हुए। इसी क्रम में धीमी गति के वाहनों, साइकिल, ठेलों एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गए। गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सड़क़ सुरक्षा काउंसलिंग की गई। यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क़ उपयोगकर्ताओं को फूल देकर सम्मानित किया। तेजगति से वाहन चलाना, लालबती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना आदि को लेकर कार्रवाई कर समझाइश की गई। उन्होंने बताया कि इस सड़क़ सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क़ दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आमजन में यातायात नियमों की जानकारी व जागरूता उत्पन्न करना है।

Related posts:

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026

राजस्थान बालक वर्ग ने स्वर्ण व बालिकाओं ने जीता कांस्य पदक

January 13, 2026

रेलवे इंजीनियर्स एसोसिएशन की नववर्ष डायरी का विमोचन

January 13, 2026