जोधपुर, यातायात पुलिस व परिवहन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में चलाए जा रहे राष्ट्रीय सड़क़ सुरक्षा माह के पांचवे दिन शुक्रवार को भी शहर में कई स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित किए गए। आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देने के लिए नई सड़क़ चौराहा से घंटाघर तक पैदल मार्च किया गया। यातायात नियमों से संबंधी पेंपलेट भी बांटे गए। पुलिसकर्मियों ने वाहनों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) नाथूसिंह ने बताया कि सड़क़ सुरक्षा माह के पांचवे दिन मुख्य थीम सड़क़ सुरक्षा-जीवन रक्षा को आमजन तक पहुंचाने के उद्देश्य से पुलिस आयुक्त जोस मोहन के निर्देशानुसार और डीसीपी (मुख्यालय व यातायात) राजेश मीना के नेतृत्व में नई सड़क़ चौराहा से घंटाघर तक पैदल रैली निकाली गई। रैली के दौरान आमजन व वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उनके पालना की अपील की गई।
हाथों में स्लोगन की तख्तियां
यातायात पुलिसकर्मी हाथों में यातायात नियम संबंधी पोस्टर लेकर चल रहे थे। इस अवसर पर एसीपी रविराज सिंह और अन्य अधिकारी भी पैदल मार्च में शामिल हुए। इसी क्रम में धीमी गति के वाहनों, साइकिल, ठेलों एवं वाहनों पर रिफ्लेक्टर चिपकाए गए। गुड सेमेरिटन दिशा निर्देशों का व्यापक प्रचार-प्रसार कर सड़क़ सुरक्षा काउंसलिंग की गई। यातायात नियमों का पालन करने वाले सड़क़ उपयोगकर्ताओं को फूल देकर सम्मानित किया। तेजगति से वाहन चलाना, लालबती का उल्लंघन, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात करना, दुपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाना, वाहन चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाना, खतरनाक तरीके से वाहन चलाना, शराब पीकर वाहन चलाना आदि को लेकर कार्रवाई कर समझाइश की गई। उन्होंने बताया कि इस सड़क़ सुरक्षा माह का मुख्य उद्देश्य सड़क़ दुर्घटनाओं में कमी लाना एवं आमजन में यातायात नियमों की जानकारी व जागरूता उत्पन्न करना है।