जोधपुर पहुंचे शेखावत,शुक्रवार को लोहावट,शेरगढ़ दौरे पर रहेंगे
जोधपुर, केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत गुरुवार को शाम दिल्ली से जोधपुर पहुंचे। निवास स्थान पर पहुंचे और आमजन से मुलाकात की। इससे पहले केंद्रीय मंत्री शेखावत दिल्ली से जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचे और सीधे शिकारगढ़ में ज़िला स्तरीय सब जूनियर मुकेबाजी प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान शेखावत ने विनोद आचार्य की बॉक्सिंग एकेडमी आचार्य स्पोर्ट्स गुरुकुल का उद्घाटन किया। यहां के कोच एवं मेंटर विनोद आचार्य होनहारों को नि:शुल्क मुक्केबाजी एवं वुशु का प्रशिक्षण देने के लिए जाने जाते हैं। देहात अध्यक्ष मनोहर पालीवाल सहित अनेक भाजपा नेता उनके साथ थे।
अस्पतालों में आईसीयू वार्ड्स का लोकार्पण करेंगे
केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर रहेंगे। जोधपुर ससंदीय क्षेत्र के प्रवास के दौरान शुक्रवार को लोहावट एवं शेरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विविध कार्यक्रमों में शामिल होगें। अस्पतालों का निरीक्षण करेंगे और वहां अपग्रेड किए गए आईसीयू वार्ड का लोकार्पण करेंगे।
केंद्रीय मंत्री सुबह जोधपुर से रवाना होकर सबसे पहले खुदियाला,बिराई, बेलवा, बस्तवा, मेरिया जाएंगे। इसके बाद दोपहर 12.30 बजे चामू अस्पताल का निरीक्षण करेंगे। दोपहर 2.30 बजे शेखावत देचू अस्पताल का निरीक्षण करेंगे और यहां आईसीयू वार्ड का लोकार्पण करेंगे। दोपहर 3.15 बजे सेतरावा में अस्पताल का निरीक्षण कर आईसीयू वार्ड का लोकार्पण करेंगे। शाम 4.45 बजे बालेसर अस्पताल में निरीक्षण के साथ आईसीयू वार्ड का लोकार्पण भी करेंगे। वे दिन में कई शोक सभाओं में भी शामिल होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews