रणथंभौर एक्सप्रेस शनिवार से पुनः जोधपुर से चलेगी

जोधपुर, जोधपुर से चलकर इंदौर जाने वाली गाड़ी संख्या 12466 रणथंभौर एक्सप्रेस शनिवार से पुनः जोधपुर से चलेगी।

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक जितेंद्र मीणा ने बताया कि मंडल के मेड़ता रोड जंक्शन से खारिया खंगार स्टेशनों के बीच चल रहे रेल दोहरीकरण कार्य के कारण जोधपुर-इंदौर सुपरफास्ट एक्सप्रेस 18 से 25 फरवरी तक जोधपुर से जयपुर के मध्य आंशिक तौर पर रद्द की गई थी। अब शुक्रवार को यह गाड़ी 12465 इंदौर से चलकर जोधपुर आएगी तथा शनिवार को सुबह अपने निर्धारित समयानुसार जयपुर के रास्ते इंदौर के लिए रवाना होगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews