अर्थशास्त्र विभाग की तीन दिवसीय कार्यशाला का समापन

जोधपुर, जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र विभाग द्वारा डाटा एनालिसिस विद एसपीएसएस पर 10 से 12 फरवरी, तक तीन दिवसीय कार्यशाला का शनिवार को समापन हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ अर्थशास्त्र विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मदनमोहन ने स्वागत उद्बोधन से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. किशोरीलाल रैगर ने सफल कार्यशाला के आयोजन के लिए अर्थशास्त्र विभाग और उनकी पूरी टीम को बधाई देते हुए कार्यशाला में सम्मिलित सभी प्रतिभागियों को भी शुभकामनाएं दी। उन्होंने बताया कि कार्यशाला के माध्यम से डाटा एनालिसिस के साथ ही एसपीएसएस के एप्लीकेशन की जानकारी प्रतिभागियों ने प्राप्त की।

कार्यशाला के अतिथि विद्वान गोखले इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिक्स पुणे से डॉ अनुराग असावा थे। कार्यक्रम में डॉ श्रवणराम ने कार्यशाला की गतिविधियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यशाला में डाटा की बारीकियों, इंडिपेंडेंट-डिपेंडेंट,स्केल, ऑर्डिनल-नॉमिनल,प्राइमरी-सेकेंडरी, क्वांटिटेटिव-क्वालिटेटिव,डाटा विभाजन को सिखाया गया।

कार्यशाला का फीडबैक एसएस सुबोध कॉलेज, जयपुर की अर्थशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ. बलजीत कौर एवं अर्थशास्त्र विभाग की शोध छात्रा हिमांशी सोलंकी ने दिया। डॉ. परवेज अली ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में संयोजक डॉ रेखा चौधरी, सह संयोजक डॉ देवकरण, आयोजन समिति के सदस्य डॉ सालवी,डॉ जया भंडारी, डॉ कांता चौधरी,डॉ रजनी कांत, डॉ. श्रवणराज उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन भाविनी ओझा और तकनीकी सहयोग मनीषा सोलंकी द्वारा किया गया। कार्यशाला में विश्वविद्यालय और अन्य विश्वविद्यालयों के कई शिक्षक, शोधार्थी एवं विद्यार्थीयों हिस्सा लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews