रेलवे में अनुकम्पा मामलों में 58 की नियुक्ति
जोधपुर, उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल में चालू वित्तीय वर्ष में बीते नौ माह में 58 अभ्यर्थियों को अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति दी गई है।
वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि मंडल में चालू वित्त वर्ष के अप्रैल से दिसंबर तक कुल 58 अभ्यर्थियों को अनुकंपा नियुक्ति दी गई है। उन्होंने बताया कि मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय के निर्देश पर इस तरह के मामलों के निस्तारण अवधि औसतन 60 दिवस से घटाकर 48 दिन हो गई है तथा इसे और अधिक व्यवस्थित बनाने का प्रयास जारी हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews