राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से

कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी का पालना होगा अनिवार्य

जोधपुर,राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (आरबीएससी) कोविड -19 की सख्त दिशानिर्देशों के तहत बोर्ड परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 3 मार्च से प्रस्तावित है। राज्य के शिक्षा मंत्री बुलाकी दास कल्ला ने अधिकारियों की मौजूदगी में यह जानकारी दी। उन्होंने ट्विट किया, ‘प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं के आयोजन को लेकर शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला की अध्यक्षता में उच्च स्तरीय परीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। कोविड गाइडलाइंस तथा शारीरिक दूरी का पालना करते हुए 3 मार्च से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया जाएगा’।

राजस्थान बोर्ड की परीक्षा 3 मार्च से

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (ल जल्द ही बोर्ड परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। कोविड-19 को लेकर जरूरी गाइड लाइंस बोर्ड ने जारी कर दिए हैं। इस बार छात्रों को एग्जाम शेड्यूल के साथ कोविड-19 को लेकर जरूरी गाइडलाइंस को भी ध्यान से पढ़ना होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews