ट्राली समय पर नहीं मिलने की उलाहना देकर रेजीडेंट डॉक्टर और स्टाफ से बदसलूकी

  • वृद्ध मरीज को अस्पताल लाने पर नेचुरल डेथ बताया
  • पोते को पुलिस पकड़ ले गई, समझाइश का दौर जारी

जोधपुर, शहर के नागौरी गेट क्षेत्र के एक वृद्ध को बीमारी की हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। यहां पहुंचने पर डॉक्टर ने चेकअप के बाद मृत बता दिया। मगर मृतक के पोते ने अस्पताल में ट्राली समय पर उपलब्ध नहीं करवाने की बात को लेकर रेजीडेंट डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ से बदसलूकी कर डाली। बोलचाल बढऩे पर पुलिस वहां पहुंची और मृतक के पोते को पकड़ कर थाने लाई। नर्सिंग स्टाफ ने शिकायत दी है। फिलहाल दोनों पक्षों में राजीनाम चल रहा है। बात नहीं बनेगी तो युवक को शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

शास्त्रीनगर थानाधिकारी जोगेंद्र सिंह ने बताया कि नागौरी गेट का रहने वाला 70 साल का लालाराम की अचानक तबीयत बिगड़ऩे पर परिजन मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचे थे। तब रेजीडेंट डॉक्टर ने चेक कर उनकी नेचुरल डेथ बता दी। साथ में लालाराम का पोता लक्ष्य भी था। वह भावुक होकर डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ से बदसलूकी करने लगा। ट्राली समय पर उपलब्ध नहीं करवाने की बात को लेकर विरोध जताने लगा। तब पुलिस को सूचना मिलने पर वहां पहुंची। मृतक के पोते लक्ष्य को पकड़ कर लाया गया। नर्सिंग स्टाफ के दीपक ओझा ने शिकायत दी है। अब परिवादी और मृतक परिवार के लोगों के बीच समझाइश चल रही है। मामला नहीं बैठने पर लक्ष्य को शांतिभंग में गिरफ्तार किया जा सकता है। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews