पशु चिकित्सक से अभद्र व्यवहार करने वाली पूर्वमंत्री की पुत्रवधु गिरफ्तार
श्वान की मौत का मामला
- जेल भेजने के आदेश
- डॉक्टर्स उतरे विरोध में
- पुलिस आयुक्त को दिया ज्ञापन
जोधपुर, शहर के पशु चिकित्सालय में सोमवार शाम एक पालतू कुत्ते की मौत को लेकर उपजा विवाद आखिरकार पूर्वमंत्री की पुत्रवधु की गिरफ्तारी के साथ थम गया। उसे आज कोर्ट में पेश किया गया। जहां से जेल भेजने के आदेश दिए गए। उसे कोविड जांच के लिए फिलहाल महिला पुलिस थाने में रखा गया है। जांच रिपोर्ट के बाद जेल भेज दिया जाएगा। आज सुबह घटना को लेकर डॉक्टर्स ने पुलिस आयुक्त को गिरफ्तारी की मांग करते हुए ज्ञापन भी दिया था।
एसीपी पूर्व देरावर सिंह ने बताया कि घटना में पांच बत्ती रातानाडा निवासी पूर्व मंत्री की पुत्रवधु को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए है। कोविड जांच के बाद जेल भेज दिया जाएगा। उसका पुत्र नाबालिग बताया गया है। इधर बुधवार को पुलिस कमिश्नर को सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि सोमवार शाम को पूर्वमंत्री की पुत्रवधु अपने पुत्र के साथ एक श्वान का इलाज कराने आई। इलाज के दौरान श्वान की मौत हो गई। इसके बाद वह उसका पुत्र आक्रोशित हो उठे। दोनों ने महिला डॉक्टर सीमा ढाका के साथ अभद्र व्यवहार किया व मारपीट की। बीच बचाव करने आए नर्सिंग कर्मचारी के साथ भी मारपीट की गई।
डॉक्टर्स एवं अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि इस मामले में रातानाडा पुलिस थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई जा चुकी है, लेकिन अभी तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। सभी कर्मचारियों ने आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस घटना के बाद पशुपालन विभाग के कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने कल भी सांकेतिक कार्य बहिष्कार कर प्रदर्शन किया था और जिला कलेक्टर के नाम का ज्ञापन सौंपा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews