पुलिस की पायलट गाड़ी ने बालक को रौंदा, हालत नाजुक
जोधपुर, शहर के माता का थान क्षेत्र में बुधवार को एस्कॉर्ट कर रहे पुलिस वाहन (पायलट गाड़ी) ने साइकिल पर रोड क्रॉस कर रहे एक 13 वर्षीय किशोर को चपेट में ले लिया और उसे रौंदते हुए पुलिस वाहन करीब 50 फीट तक घसीटता हुआ ले गया। दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को पायलट वाहन में ही उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि करीब सवा चार से साढ़े चार बजे के बीच माता का थान क्षेत्र में रहने वाले घेवरराम माली का 13 वर्षीय पुत्र राधेश्याम साइकिल पर रोड क्रॉस कर रहा था। तब तेज रफ्तार से आई एस्कॉर्ट कर रही पायलट (पुलिस वाहन) ने साइकिल सवार राधेश्याम को चपेट में ले लिया और उसे घसीटती हुई ले गयी। पुलिस वाहन की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हुए बच्चे को पुलिस वाहन में ही उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर ले जाया गया। जहां बच्चे की हालत नाजुक बनी हुई है।
हैड इंजरी सहित मल्टीपल इंजरी बताई गई है। पुलिस वाहन से दुर्घटना की सूचना पर एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दीवाकर व माता का थानप्रभारी निशा भटनागर मय जाब्ता घटना स्थल पर पहुंचे और एकत्रित भीड़ से समझाइश की। बाद में माता का थान थानाप्रभारी निशा भटनागर एमडीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंची और घायल बच्चे की सुध ली। माता का थान पुलिस थाने में इस बारे में मामला दर्ज करवाया गया है। बच्चे की हालत नाजुक बताई जाती है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews