सर्जन कांफ्रेंस में एसएन मेडिकल कॉलेज ने दिखाई बेहतरीन परफोमेंस
81वीं वर्चुअल कांफ्रेंस
जोधपुर, शहर के संपूर्णानंद मेडिकल कॉलेज के डाक्टर्स और रेजीडेेंट ने देशभर के सर्जन कांफ्रेंस में बेहतरीन परफॉर्मेंस देकर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके लिए पहला और तीसरा स्थान मिला है। पत्रवाचन में भी दूसरा स्थान प्राप्त हुआ। जो शहर के लिए गौरव की बात है।
एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया की 81 वीं राष्ट्र्रीय स्तर की वर्चुअल कांन्फ्रेंस का आयोजन 17 से 19 दिसम्बर को हुआ। इस कांन्फ्रेंस में देश भर से हजारों सर्जन व रेजीडेंट ने हिस्सा लिया। जोधपुर के डॉ एस एन मेडिकल कॉलेज के सर्जरी विभाग के डॉक्टर व रेजिडेंट ने भी हिस्सा लिया। आज बुधवार को इस कांन्फ्रेंस में विजेताओं को सेर्टिफिकेट मिले है।
पोस्टर एवं पत्र वाचन प्रस्तुत
इस कान्फ्रेंस में सर्जन संबंधी पोस्टर व पत्र वाचन प्रस्तुत किए गए थे। जिसमें ई पोस्टर में सर्जरी विभाग के डॉ सार्थक शर्मा व परिधी शर्मा ने पहला व तीसरा स्थान प्राप्त किया। फ्री पत्रवाचन में डॉ सार्थक शर्मा व डॉ पारुल यादव ने दूसरा व डॉ मुरलीधर ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। डॉक्टर सार्थक ने बताया कि इस कांन्फ्रेस में सर्टिफिकेट मिलना उनके लिए बहुत गौरव की बात है। उन्होंने बताया कि देश भर के डॉक्टर हिस्सा लेते है, ऐसे में कॉम्पिटिशन भी टफ होता है।
कॉलेज के लिए गर्व की बात
डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एसएस राठौड़ व विभागाध्यक्ष लतिका शर्मा ने विजेताओं को बधाई दी। राठौड़ ने डॉक्टर्स को एप्रिसीएट करते हुए कहा कि यह कॉलेज के लिए गौरव की बात है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews