Doordrishti News Logo

शराब पीने के बाद मामा भांजे में विवाद: मामा की लठ मार कर हत्या

जोधपुर, जिले के निकटतर्वी फलोदी तहसील में मामा भांजे ने साथ बैठकर पहले शराब पी। बाद में किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया। गुस्साए भांजे ने मामा पर लाठियों से हमला किया और हत्या कर दी। पुलिस ने भांजे को दस्तयाब कर पूछताछ आरंभ की है। मामला सोमवार रात का है। मंगलवार को पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया। मृतक की पत्नी और बेटे सूरतगढ़ रहते हैं। मामले की सूचना देने पर वे फलोदी पहुंचे।

फलोदी थाने के एसआई अशोक सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह शव का पोस्टमार्टम करवाया गया। बावरी बस्ती निवासी धनाराम पुत्र चुतराराम बावरी ने पुलिस को बताया कि उसके बड़े पिता के बेटे जेठाराम पुत्र रेलाराम की हत्या उसके भांजे मनोहर राम ने अपने चचेरे भाई के साथ मिलकर कर दी। उसने बताया कि मनोहर राम चचेरे भाई कानाराम के साथ मलार मगरा में रहता है और खेतीबाड़ी का काम करता है। उसने बताया कि जेठाराम भी अपने भांजे के साथ वहीं रहता था। रात को जेठाराम, मनोहर राम व कानाराम ने साथ में शराब पी। इसके बाद किसी बात को लेकर उनमें विवाद हो गया। इस पर दोनों आरोपियों ने जेठाराम को डंडों से बुरी तरह पीटा। वह सारी रात वहीं पड़ा रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews