ईमित्र कियोस्कों पर अनियमितता पाये जाने पर शास्ति लगायी
जोधपुर, जिला सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग द्वारा आमजन के प्राप्त शिकायतों के आधार पर दिसंबर, 2021 में ई-मित्र धारकों का आकस्मिक निरीक्षण कर ई-मित्र कियोस्क पर अनियमितता पाई जाने पर अस्थाई,स्थाई रूप से बंद किया गया एवं नियमानुसार शास्ति आरोपित की गयी। उपनिदेशक सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग महेन्द्र चौधरी ने बताया कि कमला नेहरू नगर स्थित मुस्कान ई-मित्र द्वारा सर्विस देने से मना करने पर 500 रूपये की शास्ति, मसुरिया स्थित वैष्णव दिनेश ई-मित्र पर दर सूची से अधिक राशि लेने,जांच में सहयोग नहीं करने व अभद्र भाषा उपयोग करने पर 10 हजार रूपये की शास्ति व 30 दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद किया गया।
मोरध्वज सिंह (धीरू भाई) मसुरिया बाबा रामदेव मंदिर पर आधार अपडेशन में अधिक राशि व अधिवक्ता से मनमानी राशि वसूलने पर 2 हजार की शास्ति एवं 15 दिन के लिए अस्थाई रूप से बंद, देव प्रकाश सिसोदिया मसुरिया पर कोब्रान्डेड बैनर नहीं पाया जाने व सर्विस देने से मना करने पर 500 रूपये की शास्ति, कृष्णा ई-मित्र मसुरिया पर सर्विस देने से मना करने 500 रूपये की शास्ति, गणेश ई-मित्र मसुरिया पर सर्विस देने से मना करने पर 500 रूपये की शास्ति,राज ई-मित्र मसुरिया पर दर से अधिक राशि वसुलने पर एक हजार रूपये की शास्ति व 15 दिन अस्थाई रूप से बंद करने व मसुरिया स्थित प्रवीण धनाड़िया ई-मित्र पर सर्विस देने से मना करने पर 500 रूपये की शास्ति आरोपित की गयी।
उन्होंने आमजन से अपील की है कि ई-मित्र कियोस्क से सेवा लेते समय सभी सेवा कि आॅनलाईन रसीद प्राप्त करें व रसीद में अंकित अनुसार ही राशि देवे।अधिक राशि लेने वाले कियोस्क धारकों की सूचना ईमेंल पर करे। किसी ई-मित्र के द्वारा ठप्पा, मोहर, स्टाॅम्प, सील बिलों पर लगाया जाता है या निर्धारित दर से ज्यादा राशि की मांग की जाती है, तो इसकी शिकायत, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग, हाईकोर्ट रोड जोधपुर व ईमेल द्वारा कर सकते हैं।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews