डेजर्ट वाॅरियर्स व थार रेडर्स के बीच खेला गया भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप प्रदर्शन मैच

  • भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप
  • समान गोल के कारण दोनों टीमें संयुक्त विजेता घोषित
  • पूर्व नरेश गजसिंह व भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों को कप व ट्राॅफियां प्रदान की

जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान, एयरफोर्स रोड, पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में शनिवार 25 दिसम्बर को भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप (14 गोल) का प्रदर्शन मैच खेला गया। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक गजसिंह, युवराज शिवराज सिंह, युवरानी गायत्री कुमारी व भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये मैदान में उपस्थित थी।

डेजर्ट वाॅरियर्स व थार रेडर्स के बीच दोपहर 3 बजे खेले गये इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से छह-छह गोल कर समान स्कोर होने के कारण दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मैच समाप्ति पर खिलाड़ियों को पूर्व नरेश गजसिंह व भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये ने कप व ट्राॅफियां प्रदान की। इस अवसर पर परीक्षित सिंह सपत्नीक, मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित, वीएसएम पुनायता व कर्नल गिरेन्द्रसिंह दाखाँ सहित अनेक पोलो प्रेमी मैदान में उपस्थित थे। मैच के प्रारम्भ में भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये ने गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया।

डेजर्ट वाॅरियर्स व थार रेडर्स के बीच खेला गया भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये पोलो कप प्रदर्शन मैच

जोधपुर पोलो एवं इक्विस्टेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि इस प्रदर्शन मैच में देश-विदेश के नामचीन पोलो खिलाड़ी होने के कारण मैच अन्तिम चक्कर तक बेहद रोमांचक रहा। डेजर्ट वाॅरियर्स टीम की ओर से चार हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद शमशेर अली ने पहले, दूसरे व तीसरे चक्कर में एक-एक गोल किया। पांच हैण्डीकेप के अर्जेन्टीना के खिलाड़ी डेनियल ओटामेंडी ने पहले चक्कर में एक गोल तथा दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी मेजर अमनसिंह ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया।

मुकाबले में थार रेडर्स टीम की ओर से खेलते हुए टीम के तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी सैय्यद बशीर अली ने पहले व दूसरे चक्कर में एक-एक गोल, पांच हैण्डीकेप के खिलाड़ी जरार्डो मजिनी ने दूसरे चक्कर में एक गोल, हूर अली ने दूसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल तथा मेजर मृत्युंजयसिंह ने तीसरे चक्कर में एक गोल किया। दोनों ही टीमों के समान छह-छह गोल होने के कारण दोनों ही टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। मैच के अम्पायर उदय कलान थे जबकि रैफरी धनन्जयसिंह व मैच की कांमेन्ट्री अंकुर मिश्रा ने की। मैच के पूर्व व मैच के मध्य मैदान में उपस्थित मेहरानगढ़ बैण्ड, सुबेदार मेजर शांताराम वाडकर के नेतृत्व में मैकनाइज्ड इन्फेन्ट्री रेजीमेंटल सेन्टर अहमद नगर महाराष्ट्र, सुबेदार लोकेश कुमार के नेतृत्व में नाइन ग्रेनेडियर फाॅर राज रिफ पाईप बैण्ड उदयपुर तथा नायब सूबेदार राकेश सिंह के नेतृत्व में नाईन ग्रेनेडियर बैण्ड की शानदार प्रस्तुति ने दर्शकों की तालियां बटोरी।

सेंटा क्लाॅज के साथ बग्गी में बैठकर आई वारा राज्ये ने बच्चों में बांटी टाॅफियां व खिलौने

मैच समाप्ति के पश्चात् भंवर बाईजीलाल वारा राज्ये सेंटा क्लाॅज के साथ सुसज्जित बग्गी में बैठकर मैदान के बीच पहुंची जहां उन्होंने मैदान में उपस्थित नन्हें बच्चों में टाॅफियां व खिलौने बांटे।

रविवार 26 दिसम्बर को खेला जायेगा आर्मी कमांडर्स कप का प्रदर्शन मैच

रविवार 26 दिसम्बर को आर्मी कमांडर्स कप का प्रदर्शन मैच दोपहर 3 बजे मैच खेला जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews