Doordrishti News Logo

रेलवे का आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल: रेलों के  दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन

जोधपुर, शहर में रेलगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने पर सजगता व  बचाव कार्यों का जीवन्त अभ्यास व प्रदर्शन जोधपुर रेल मंडल पर रेलवे संरक्षा विभाग तथा राष्ट्र्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार सुबह 10.30 बजे आपात सायरन बजा कर सभी को सूचना दी गई कि भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पर यात्री गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। रेलगाड़ी के दो डिब्बे एक के ऊपर एक चढ गये हैं तथा इनमें करीब 80 यात्री फंसे हुए हैं। दुर्घटना की सूचना मिलते ही तथा बचाव व राहत की मांग सुनते ही रेल्वे मुख्य नियंत्रक ने तुरंत कार्यवाही करते हुए स्थानीय प्रशासन के विभिन्न विभागों के कंट्रोल को सूचित किया।

रेलवे का आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल: रेलों के  दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन

सूचना प्राप्त होते ही रेलवे दुर्घटना सहायता ट्रेन, रेलवे मेडिकल टीम, संरक्षा विभाग व अन्य सम्बन्धित विभाग के रेल अधिकारी व कर्मचारी दुर्घटना स्थल पर पहुंचने लगे। साथ ही स्थानीय प्रशासन, एस डीआरएफ, आरपीएफ, जीआरपी, सिविल पुलिस, फायर ब्रिगेड तथा एन डीआरएफ की टीमें घटना स्थल पर पहुंच गई।

रेलवे का आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल: रेलों के  दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन

सभी अस्पतालों को भी अलर्ट कर दिया गया। स्थानीय अस्पताल, रेलवे अस्पताल की एम्बुलेंस तथा 108 एम्बुलेंस भी मौके पर पहुंच गई। इस मोक ड्रिल में सभी टीमों के संयुक्त सहयोग से कुल 80 घायल यात्रियों को निकाला गया जिसमें 25 गंभीर रूप से घायल यात्रियों को प्राथमिक उपचार देकर उपलब्ध एम्बुलेंस की मदद से पास के अस्पतालों मे भिजवाया गया और 55 घायल यात्रियों का इलाज घटना स्थल पर चिकित्सा टीमों द्वारा किया गया।

रेलवे का आपदा प्रबंधन पर मॉक ड्रिल: रेलों के  दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर दौड़ा प्रशासन
वास्तव में यह रेलवे प्रशासन, एनडी आरएफ व स्थानीय प्रशासन की एक मॉकड्रिल आयोजित की गई थी। जिसका उद्देश्य रेल दुर्घटना हो जाने पर सजगता व बचाव कार्यों को परखना था। इस मॉकड्रिल में अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन),मनोज जैन, अतिरिक्त जिलाधीश रामचन्द्र, एनडीआरएफ सहायक कमान्डेंट योगेश कुमार,इंस्पेक्टर सुरेश कुमार गुर्जर,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरफूल सिंह, हनुमान प्रसाद, रेलवे के वरिष्ठ मंड़ल सरंक्षा अधिकारी शिखर मारु सहित कई उच्च अधिकारियों तथा स्थानीय प्रशासन के उच्च अधिकारियों की उपस्थिति में बचाव व राहत कार्य किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: