तापमान गिरने से डेंगू का डंक भी पड़ा ठंडा
डेंगू मरीजों की संख्या में आई कमी
जोधपुर, शहर में लगातार तापमान में आई गिरावट से लोगों की धूजणी छूट रही है, लेकिन इससे काफी राहत भी मिली है। तापमान घटने से डेंगू का प्रकोप कम होता नजर आने लगा है। डेंगू के नए मरीजों की संख्या में काफी गिरावट देखने को मिल रही है। रोजाना पचास के करीब चल रहा डेंगू मरीजों का औसत गिरकर अब 15 से भी नीचे आ गया है।
मानसून में तेजी से फैला डेंगू
शहर में इस बार मानसून कमजोर रहने के बावजूद डेंगू तेजी से फैला। सरकारी आंकड़ों में ही इस वर्ष अब तक डेंगू के 3,774 मरीज मिल चुके हैं जबकि इन आंकड़ों से अलग देखें तो इससे कहीं अधिक संख्या में लोग डेंगू पीडि़त हुए। शहर में मिले 13 पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज लैब में हुए जांच में सामने आए। डेंगू के जनवरी से अब तक 3774 मरीज पॉजिटिव मिल चुके हैं। इनमें 1941 डेंगू पॉजिटिव मेडिकल कॉलेज से और 1833 एम्स में पॉजिटिव आए।
डेंगू पनपने लायक नहीं रहा मौसम
चिकित्सकों कहना है कि अब डेंगू के मच्छरों के पनपने लायक मौसम नहीं रहा। ऐसे में डेंगू के मच्छर तेजी से कम होना शुरू हो गए हैं। इसका मुख्य कारण वे तापमान को मान रहे है। इन दिनों जोधपुर में दिन का तापमान भी 25 डिग्री से नीचे चल रहा है। इतने कम तापमान में डेंगू के मच्छर के लिए सर्वाइव करना न केवल मुश्किल होता है बल्कि वह प्रजनन के योग्य भी नहीं रहता। ऐसे में नए मच्छर पैदा होने बंद हो जाते हैं। साथ ही पुराने मच्छर भी समाप्त होने लगते हैं। ऐसे में डेंगू का प्रकोप कम होना शुरू हो गया है।
स्वाइन फ्लू का तीसरा मरीज आया सामने
तापमान घटने के साथ ही डेंगू तकरीबन काबू में आ गया है और शहर में स्वाइन फ्लू का एक और पॉजिटिव मरीज मिला, जो इस साल का तीसरा मरीज है। डेंगू के 13 और पॉजिटिव मरीज मिले। स्वाइन फ्लू का पॉजिटिव मिला मरीज 75 वर्षीय पीथावास, जोधपुर निवासी को 17 दिसंबर को एमडीएमएच में भर्ती करवाया गया। जिनका 18 को स्वाइन फ्लू टेस्ट के लिए सैंपल दिया था। जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews