Doordrishti News Logo

पूर्व सैनिक विकास समिति के साथ स्कूली बच्चों व नागरिकों ने मनाया विजय दिवस

जयपुर, राजस्थान पूर्व सैनिक सेवा समिति के तत्वधान में जयपुर एमआई रोड स्थित एकमात्र 1971 भारत पाक युद्ध शहीद स्मारक पर स्वर्ण जयंती वर्ष समारोह समापन के अंतर्गत विजय दिवस 2021 धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में प्रदेशभर से पूर्व सैनिक व गणमान्य व्यक्तियों के साथ-साथ जयपुर पोद्दार स्कूल के छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सैनिक विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल देव आनंद गुर्जर, वरिष्ठ अतिथि कमांडो मुकेश डोई प्रदेश महामंत्री सैनिक विकास समिति एवं कुलदीप सिंह थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण स्कूल के छोटे-छोटे नौनिहाल थे जिनके हाथों में तिरंगे झंडे लहरा रहे थे। हजारों की संख्या में मौजूद नागरिकों द्वारा भारत माता की जय के जयकारे एवं वंदे मातरम के नारों से पूरा इलाका गूंज गया।

पूर्व सैनिक विकास समिति के साथ स्कूली बच्चों व नागरिकों ने मनाया विजय दिवस
कार्यक्रम के शुरुआत में अतिथियों व द्वारा प्रदेशभर से आए हुए प्रबुद्ध नागरिक एवं स्कूल के बच्चों द्वारा पुष्प चढ़ाकर 1971 भारत-पाक युद्ध के वीर सपूतों को नमन किया गया। इस अवसर पर शहीद स्मारक हजारों की संख्या में मौजूद नागरिकों ने देश भक्ति के गानों से माहौल को राष्ट्रभक्ति के स्वरों से भर दिया। कर्नल देवानंद गुर्जर ने 1971 भारत पाक युद्ध में भारत के सैनिकों की विजय गाथा को विस्तार से सबके समक्ष रखा और बताया कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद की पहली सबसे बड़ी जीत के रूप में कीर्तिमान स्थापित करते हुए 93 हजार पाकिस्तानी युद्ध बंदियों को समर्पण करवाने के बहादुरी के कारनामे को भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक बताया।

पूर्व सैनिक विकास समिति के साथ स्कूली बच्चों व नागरिकों ने मनाया विजय दिवस

उन्होंने कहा कि भारतीय सैनिकों की विजय के बावजूद यह राजनीतिक हार ही थी कि भारतीय सेना को अपना जीता हुआ इलाका खाली करना पड़ा एवं बिना अदला-बदली के 93 हजार युद्ध बंदियों को दुश्मन देश के हवाले किया गया। कर्नल के 16 दिसंबर को 14 अगस्त से पूर्व का अखंड भारत स्थापित करने को संकल्प दिवस मनाने के आग्रह को मौजूद नागरिकों ने दोनों हाथ ऊपर उठाकर सहर्ष स्वीकार करते हुए भारत माता की जय एवं जय जवान जय किसान के नारे लगाते हुए संकल्प किया।

कर्नल गुर्जर द्वारा भारत की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छी छवि के लिए मौजूदा सरकार द्वारा उठाए गए कार्यों को बताते हुए सीडीएस की नियुक्ति एवं 370 निरस्त करने जैसे फैसलों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया। अंत मे स्कूली बच्चों एवं नागरिकों द्वारा सीडीएस जनरल बिपिन रावत एवं उनके साथियों की हेलीकॉप्टर क्रैश में हुए निधन पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी गई।

पोदार जम्बो किड्स प्लस स्कूल की प्रधानाध्यापिका सोनिका महरवाल, एडमिन ऑफिसर धीरेंद्र शर्मा, कैप्टन विक्रम सिंह, कैप्टन हरिहर गुर्जर, कैप्टन विनोद शर्मा, कमांडो मुकेश जोड़ी, राजकुमार गुर्जर समेत प्रदेशभर से गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026

पकड़ा गया सिंथेटिक ड्रग एमडी की फैक्ट्रियों का मुख्य सूत्रधार

January 17, 2026

होटल के बाहर देशी विदेशी पर्यटकों को उकसाने वाला युवक गिरफ्तार

January 17, 2026

बैंक कर्मचारी के घर से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी पार

January 17, 2026

हॉस्टल छात्रा को फोटो एडिट कर ब्लैकमेल

January 17, 2026

सैन्य अधिकारी बनकर डॉक्टर से 1.98 लाख का फ्रॉड

January 16, 2026

33 वर्षों बाद नियुक्ति तिथि में संशोधन करवाना अनुचित

January 16, 2026

10 आरोपियों ने कोर्ट में किया सरेंडर,एक आरोपी पहले हो चुका गिरफ्तार

January 16, 2026