कबीर की वाणियों पर राष्ट्रीय संत सम्मेलन की तैयारियां शुरू

जोधपुर, सतगुरू कबीर की वाणियों पर राष्ट्रीय स्तर पर संत सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करने के लिए सतगुरू कबीर की वाणियों का यथार्थ स्वरूप संदेश यात्रा की शुरूआत की गई। आश्रम के प्रवक्ता इंजि लक्ष्मीचन्द धारीवाल ने बताया कि यह संदेश यात्रा सम्पूर्ण भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों में अलग-अलग चरणों मेें होगी।

इस यात्रा का प्रथम चरण कबीर संत सम्मेलन के संयोजक कबीर आश्रम माधोबाग के गादिपति डॉ रूपचन्द दास साहेब के सानिघ्य में शुरू हुआ जिसमें महन्त छोटू महाराज,महन्त रामरतन धारू एवं अन्य संतो की टोली कबीर आश्रम माधोबाग से रवाना हुई। यह यात्रा जोधपुर से रवाना होकर बिलाडा,व्यावर,नसीरा बाद,अजमेर,सोजत,पाली आदि स्थानों पर संतों से सम्पर्क कर होने वाले सम्मेलन की रूपरेखा बतायेगी, जिसमें कबीर साहेब की वाणियों का यथार्थ स्वरूप के विषय पर विचार करेगी। यह सम्मेलन फरवरी 2022 में होने का है जिसकी सूचना समय- समय पर प्रकाशित की जायेगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews