65वीं जिला स्तरीय स्कूली कबड्डी प्रतियोगिता शुरू
जोधपुर, 65वीं जिला स्तरीय उप्रावि (14 वर्ष आयु वर्ग) की छात्र-छात्रा कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारम्भ समाजसेवी चम्पालाल सोलंकी के मुख्य आतिथ्य,समाजसेवी अमीचन्द पूनिया की अध्यक्षता एवं समाजसेवी रामनिवास चौधरी के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। इस प्रतियोगिता में 20 टीमें छात्रों की एवं 10 टीमें छात्राओं की भाग ले रही हैं। कुल 240 छात्र एवं 120 छात्राऐं भाग ले रही हैं। आज हुए प्रारम्भिक मुकाबलों में छात्रा वर्ग में राउमावि निम्बली बेरा,सामराऊ को राउप्रावि साथीन ने, राउप्रावि पूनिया की ढाणी को फिनिक्स पब्लिक स्कूल ने पराजित कर अगले दौर में प्रवेश किया।
इसी प्रकार छात्र वर्ग में प्रगति प.स्कूल हाणियां ने थार स्कूल ओसियां को, देव रामेश्वरम जालेजी नायला ने स्वामी विवेकानंद रा. मॉडल स्कूल भोपालगढ़ को,राउमावि.लोड़ता अचलावतां ने केंद्रीय विद्यालय को, श्रीराम आदर्श ने राउप्रावि.नारीनाडी चांदरख को, फिनिक्स प. स्कूल सायला ने धुंधाड़ा प. स्कूल धुंधाड़ा को, राउप्रावि. पूनिया की ढाणी ने राउप्रावि. चिरायों की ढाणी जानादेसर को, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमावि. ने राउमावि. लूणावास चारणान को कड़े मुकाबले में पराजित किया। वशाशि सत्यनारायण गौड़ ने अपने उद्बोधन में खेलों को महत्व देने पर विशेष जोर देने को कहा सभी टीम प्रभारीयों एवं ने प्रतियोगियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। आगे के मुकाबले सोमवार प्रातः 9 बजे से प्रारम्भ होंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews