सूने मकान में सेंध लगाकर चोर नगदी और जेवर ले गए

जोधपुर, शहर के राजीव गांधी कॉलोनी स्थित हरिजन बस्ती में सूने मकान में अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से पांच तोला सोना, चांदी के साथ ही 60 हजार की नगदी चुरा ले गए। पीडि़त भवन मालिक ने देवनगर थाने में इस बाबत मामला दर्ज कराया है। देवनगर पुलिस ने बताया कि रामदेवजी का मंदिर राजीव गांधी कॉलोनी निवासी जसाराम पुत्र अणदाराम की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका घर पिछले दो दिन से सूना था। इस बीच अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 5 तोला सोने के जेवर के साथ कुछ चांदी के आइटम और 60 हजार के करीबन नगदी चुरा ले गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews