रेलवे स्टेशन होटल अशोका में बुधवार तड़के लगी भीषण आग
टॉप फ्लोर से आग से मची अफरातफरी
दमकल की पांच गाड़ियों ने मिलकर पाया काबू
जोधपुर, शहर के सिटी रेलवे स्टेशन के सामने आई होटल अशोका में बुधवार की तड़के तीन बजे पांचवीं मंजिल पर आग लग गई। आग के विकराल रूप को देखते हुए दमकल की पांच गाड़ियों को बुलाना पड़ गया। हालांकि आग को समय पर ही काबू कर लिया गया। इसमें कोई जनहानि नही हुई। काफी सामान जलने से नुकसान हुआ है, जिसका आंकलन अभी नहीं किया गया। आग लगने का कारण भी सामने नहीं आया। आग लगने से एकबारगी होटल कर्मियों एवं स्टाफ में अफरातफरी मच गई। स्टाफ तुरंत बाहर आ गया। होटल में काफी लोग भी ठहरे हुए थे।
चीफ फायर ऑफिसर जयसिंह चौहान ने बताया कि बुधवार की तड़के तीन बजे सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के सामने आई होटल अशोका में आग लगी है। होटल के पांचवें फ्लोर पर आग लगने से एकबारगी दमकल कर्मियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मगर बाद में होटल में प्रवेश कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। फायर ऑफिसर चौहान ने बताया कि आग को काबू करने के लिए दमकल की पांच गाडिय़ां बुलाई गई। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। आग लगने का कारण आरंभिक तौर पर सामने नहीं आया। मगर माना जा रहा है कि कोई ज्वलनशील सामग्री से यह आग लगी होगी। आग से पांचवें फ्लोर के कमरे बैड आदि जलकर नष्ट हो गए। नुकसान का आंकलन किया जाना है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews