Doordrishti News Logo

ग्राम पंचायत के लगे पंख

जालोर, उपखंड क्षेत्र सांचौर के ग्राम पंचायत चौरा में पहली लाइब्रेरी प्रारंभ होने जा रही है, विकास कार्य में जालौर की प्रथम पंचायत जिसमें कार्य कुशलता निरंतर बढ़ती जा रही है। मात्र 1वर्ष में ग्राम मुखिया, सक्षम उद्योगपति एवं शिक्षित युवा सरपंच सुनील बिश्नोई ने पंचायत मुख्यालय द्वार पर बगीचा जिसमें सैकड़ों प्रकार के पुष्प एवं फलदार पौधे लगाए गए। सरकार एवं भामाशाह द्वारा बनाए गए भवनों में सौंदर्य रूपांतरण के साथ-साथ मरम्मत भी करवाई गई, शुद्ध पानी के लिए आरोप्लांट को पुनः चालू करवाया, मनरेगा योजना के अंतर्गत प्रत्येक जॉब कार्ड धारी को रोजगार और निरंतर कार्य प्रगति है।

पंचायत एवं विद्यालय के साथ अब रोड के दोनों तरफ इंटरलॉक से सड़कों का सुधार किया जा रहा है। नि:शुल्क वाईफाई, तालाब किनारे बोरवेल बनाया ताकि ग्राम वासियों को पानी की किल्लत नहीं हो, पंचायत कार्यालय के बाहर चाहरदिवारी, चारागाह, नवीन उद्यान का निर्माण किया गया। पूरे जिले में सरपंच बिश्नोई की कार्यनीति का लगातार प्रेरणा बन रही है। लोगों को गंतव्य स्थान तक जाने के लिए कोई समस्या नहीं हो इसीलिए प्रत्येक मार्ग को सड़क में बदला जा रहा है। पंचायत में बैठक आयोजित की गई और बचे हुए कार्यों को तय समय पर पूर्ण करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर ग्राम विकास अधिकारी गणपत विश्नोई, साहित्यकार भारमल गर्ग, हनुमत सिंह, हरचंद देवासी, लसा राम परमार, वरंगा राम देवासी,जयंती सोलंकी समेत सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: