जोधपुर, गुरुवार को रामनवमी के शुभ अवसर पर कुड़ी भगतासनी सेक्टर-4 स्थित सरदार इंटरनेशनल स्कूल में सरस्वती पूजन के साथ कक्षा नर्सरी से पाँचवीं तक के विद्यार्थियों का तिलक लगाकर तथा उपहार देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों को नवरात्री व दशहरा पर्व का महत्व बताया गया तथा रावण दहन कर बुराई पर अच्छाई तथा असत्य पर सत्य की विजय का पर्व दशहरा बड़े हर्षोउल्लास से मनाया गया। नौनिहालों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी बहुत प्रसन्न हुए।
ओसवाल सिंह सभा के शिक्षा सचिव प्रकाश लुनिया ने इस अवसर पर कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों में नैतिक मूल्यों व सांस्कृतिक चेतना विकसित की जाती हैं और यही कारण है जो इस विद्यालय को अभिभावकों व जोधपुर वासियों का भरपूर समर्थन प्राप्त है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि सरदार इंटरनेशनल स्कूल सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेगा। यह विद्यालय ओसवाल सिंह सभा द्वारा संचालित है। ओसवाल सिंह सभा प्रबंधक समिति ने भी शुभकामनाएँ दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews