आरसीसी भराई करने वाला चालक की दो मंजिला भवन से गिर कर मौत

जोधपुर, शहर के करवड़ इलाके घड़ाव क्षेत्र में दो मंजिला भवन के लिए चल रहे आरसीसी कार्य के समय करें का चालक लिफ्ट वाले रास्ते से अचानक नीचे गिर गया। जिससे उसकी मौत हो गई। जब मशीन बंद करने की बात आई तो उसे ढूंढा गया। बाद में पता लगा कि वह गिर गया और मौत हो गई है। अब घटना को लेकर मृतक के चचेरे भाई ने भवन मालिक सहित अन्य के खिलाफ लापरवाही का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। करवड़ थाने के हैडकांस्टेबल शीशपाल ने बताया कि नोखड़ा चारणान भोजासर निवासी मूलाराम पुत्र भाकरराम विश्रोई की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमेें बताया कि उसका चेचेरा भाई 40 साल का शेषकरण पुत्र बाबूलाल विश्रोई घड़ाव इलाके में दो मंजिला भवन पर आरसीसी भराई करने वाली मशीन पर कार्य करता था।

10 अक्टूबर की रात को इस भवन में निर्माण कार्य के समय आरसीसी भराई का काम चल रहा था। भराई का काम रात आठ बजे शुरू हुआ था। जो दो तीन घंटे तक चला। बाद में जब मशीन बंद करने की बात आई तो पता लगा कि शेषकरण कहीं नही मिला। इस पर तलाश किए जाने पर पता लगा कि लिफ्ट वाले रास्ते से वह छत से गिर गया और उसकी मौत हो गई। हैडकांस्टेबल शीशपाल ने बताया कि वह इसमें कैसे और कब गिरा इसका पता किसी को नहीं चल पाया था। बाद में तलाश किए जाने पर उसका पता लग पाया। लिफ्ट वाले रास्ते पर ही सीढिय़ां भी बनी है। संदेह है कि वहां से गिरा होगा। प्रकरण के संबंध में उसके चचेरे भाई मूलाराम ने दो लोगों बासनी द्वितीय चरण के लक्ष्मीनारायण और महावीर नगर कोटा के मुकेश के खिलाफ लापरवाही बरते जाने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दी है। शव का महात्मा गांधी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजन को सौंप दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews