गश्त कर रही पुलिस ने पीछा कर अवैध बजरी से भरा डंपर पकड़ा
जोधपुर, शहर की बोरानाडा पुलिस ने पाल गांव में गली नंबर 9 में गश्त करते एक अवैध बजरी से भरे डंपर का जब्त कर चालक को गिरफ्तार किया। वह गाड़ी को तेजी से भगाने लगा। तब पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ा। चालक के खिलाफ केस बनाया गया है। बोरानाडा पुलिस ने बताया कि एएसआई सुरेंद्र सिंह गश्त पर थे। तब एक अवैध बजरी से भरे डंपर को आते देखे रूकने का इशारा किया गया। मगर चालक उसे भगा ले गया। गाड़ी को तेजी से चलाते हुए वह पाल गांव गली नंबर 9 में गया। तब पुलिस ने उसे पकड़ लिया। चालक बाड़मेर के धोरीमन्ना स्थित लोलों की ढाणी निवासी ठाकराराम पुत्र किसनाराम जाट को गिरफ्तार कर लिया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews