Doordrishti News Logo

खेल प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया जल्द पूर्ण करें- हाईकोर्ट

जोधपुर, राजस्थान उच्च न्यायालय ने एक रिट याचिका निस्तारित करते हुए राज्य सरकार सहित मिशन निदेशक, एनएचएम जयपुर को आदेशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर खेल कोटे के अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर मेरिट अनुसार नियुक्ति दी जाए। सुनवाई हाईकोर्ट जस्टिस अरुण भंसाली की सिंगल बेंच ने की। डेगाना निवासी देवा चौधरी ने खेल कोटे से सीएचओ की लिखित परीक्षा दी और 51 अंक प्राप्त किए जबकि कट ऑफ 21.5 थी। उसने बैडमिंटन खेल में राष्ट्र्रीय यूथ गेम्स-2018 में राष्ट्र्रीय लेवल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। ऐसे में उसे नौकरी मिलनी चाहिए बावजूद इसके, आज दिन तक नियुक्ति नही देने पर उसने हाईकोर्ट में रिट याचिका दायर की।

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता यशपाल खि़लेरी ने बताया कि सामूदायिक स्वास्थ्य अधिकारी सीएचओ पद भर्ती-2020 के लिए खिलाड़ी कोटे में आरक्षण रखा गया। जिसके लिए शर्त थी कि अभ्यर्थी का उत्कृष्ठ खिलाड़ी होना आवश्यक है। इस पर याची ने द एसोसिएशन ऑफ ट्रैडीशनल युथ गेम्स एंड स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित राष्ट्रीय यूथ खेल 2018 में प्रथम पदक विजेता का प्रमाण पत्र पेश किया। जिसका सत्यापन भी हो गया है लेकिन नियुक्ति नहीं दी जा रही है। याची अंतिम तिथि तक सभी योग्यता रखती थीं और विज्ञप्ति और दस्तावेज सत्यापन गाइड लाइन अनुसार भी अंतिम तिथि तक आर एनसी रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र जारी होना चाहिए जबकि रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र नवीनीकरण के लिए कोई शर्त नहीं थीं और न ही सेवा नियमों में ऐसा कोई प्रावधान है।

अधिवक्ता ने बताया कि दस्तावेज सत्यापन के समय याची के पास राजस्थान नर्सिंग काउंसिल रजिस्ट्रेशन प्रमाण पत्र का नवीनीकरण नहीं था लेकिन उक्त समय नवीनीकरण नहीं होने को विभाग ने सही एवं योग्य मान लिया है, लेकिन खेल कोटे में योग्य अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन चल रहा है। हाईकोर्ट ने याची की रिट याचिका निस्तारित करते हुए राज्य सरकार सहित मिशन निदेशक, एनएचएम, जयपुर को आदेशित किया कि सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पदों पर खेल कोटे के अभ्यर्थियों के खेल प्रमाण पत्र सत्यापन की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूर्ण कर मेरिट अनुसार नियुक्ति दी जाए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाऊनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025

केंद्रीय कारागार के शौचालय के रोशनदान में मिला कीपेड फोन

November 20, 2025

महिला की फर्जी इंस्टग्राम आईडी बनाकर समाज में बदनाम करने का आरोप

November 20, 2025