हत्यारे व नकबजनी के तीन अभियुक्त नहीं लगे हाथ
रूडक़ली हत्या व नकबजनी प्रकरण
जोधपुर, कमिशनरेट के डांगियावास थाना इलाके के रूकड़ली गांव में बुधवार रात हत्या व नकबजनी के तीन फरार आरोपी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। पुलिस की टीमें इनकी तलाश में दबिशें दे रही हैं। हत्या प्रथम दृष्टया दम घुटना से होना सामने आया है। एफएसएल जांच रिपोर्ट पर वास्तविक रूप से मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। डांगियावास थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि रूकड़ली गांव में 85 साल के सोनाराम अपनी 65 साल की दूसरी पत्नी शांतिदेवी के साथ रहते हैं। जहां उनके पड़ौस के घर में बेटे व बहू रहते है। उनके पास उनके दो पोते 8 व 10 साल के उनके पास ही सो रहे थे।
बुधवार को नकबजनी करने चार चोर उनके घर में घुसे। एक बाहर की खड़ा था, तीन ने घर में प्रवेश किया। इस दौरान बक्सों व अलमारी की आहट से शांति देवी की जाग हो गई। तो चोरों का विरोध करने लगी, इधर पति सोनाराम भी जाग गए। दोनों ने संघर्ष किया तो चोरों ने पति को धक्का दे गिरा दिया, लेकिन शांतिदेवी विरोध करती रही। इस दौरान दो चोर उसके ऊपर बैठ गए और मुंह पर कपड़ा लगा दिया। चोरों ने गला भी दबा दिया। जिससे वो अचेत हो गई। चोर फिर भी वहां से छह तोला सोने के जेवरात व दो लाख रुपए ले भागे। शांतिदेवी को तत्काल मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। मगर यहां पर डॉक्टर ने उसे मृत बता दिया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews