Doordrishti News Logo

डाक का लिफाफा गलत व्यक्ति को वितरित करने पर पोस्ट ऑफिस पर हर्जाना

जोधपुर, जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वितीय ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय में स्पीड पोस्ट डाक का लिफाफा प्राप्तकर्ता के बजाय गलत व्यक्ति को डिलेवरी करने पर डाक विभाग पर हर्जाना लगाया है। मामले के अनुसार मीरानगर, झालामंड चौराहा निवासी दिव्याकांक्ष पंवार ने आयोग में अधीक्षक,डाकघर, जोधपुर के विरुद्ध परिवाद प्रस्तुत कर बताया कि मै. बायजूस कंपनी द्वारा जून, 2017 में स्पीड पोस्ट डाक से उसके पते पर स्टडी मैटीरियल का लिफाफा भिजवाया गया था, जो पोस्टमैन द्वारा उसे नहीं देकर अन्य किसी व्यक्ति को डिलेवरी कर दिया गया है। डाक विभाग की ओर से जबाव प्रस्तुत कर बताया गया कि  पोस्टमैन द्वारा यह लिफाफा अपने पास आये हुए उस व्यक्ति को वितरित कर दिया गया था, जिसने स्वयं को प्राप्तकर्ता होना बताया था।

पोस्ट आफिस अधिनियम की धारा 6 का भी बचाव लिया गया, जिसके अनुसार डाक कर्मचारी द्वारा जानबूझकर गड़बड़ी किया जाना साबित होने पर ही डाक विभाग को हर्जाना के लिए दोषी ठहराया जा सकता है। आयोग के अध्यक्ष डॉ श्याम सुन्दर लाटा, सदस्य डॉ अनुराधा व्यास, आनंद सिंह सोलंकी की बैंच ने सुनवाई के बाद निर्णय में कहा कि पोस्टमैन द्वारा लिफाफा पर अंकित पते पर जाने के बजाय अपने पास आये हुए किसी व्यक्ति की पहचान की जांच किए बिना ही उसे यह डाक दे दी गई, जबकि उसे लिफाफा पर अंकित पते के स्थान पर जाकर डाक वितरण की जानी चाहिए थी। प्राप्ति के हस्ताक्षर भी प्राप्त कर्ता के बजाय अन्य व्यक्ति के होना स्पष्ट जाहिर होते हैं, जिससे डाक कर्मचारी की लापरवाही स्पष्ट साबित होती है।

आयोग ने अपने निर्णय में कहा कि डाकघर अधिनियम की धारा 6 लापरवाह कर्मचारियों को बचाव व  सुरक्षा देने हेतु निरंकुश लाइसेंस नहीं है तथा डाक विभाग अपने कर्मचारियों की सेवा में त्रुटि के लिए हर्जाने के लिए उत्तरदायी है। आयोग ने डाक विभाग की सेवाओं में कमी साबित मानते हुए परिवादी को कारित शारीरिक व मानसिक क्षतिपूर्ति के निमित पांच हजार रुपये व परिवाद खर्च के पच्चीस सौ रुपए डाक विभाग द्वारा परिवादी को अदा करने के लिए आदेश दिया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts:

राजस्थान के 78 उत्कृष्ट बीएलओ सम्मानित,जोधपुर के ओमाराम का सम्मान

November 21, 2025

जोधपुर में बेस्ट बीएलओ ऑफ द डे

November 21, 2025

जोजरी नदी प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट के संज्ञान के बाद जिला प्रशासन का सख़्त एक्शन

November 21, 2025

डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध

November 21, 2025

ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल

November 21, 2025

इंफो सोफ्ट कंपनी में निवेश के नाम पर 77.50 लाख की धोखाधड़ी, केस दर्ज

November 21, 2025

आतंकवादियों के बहुचर्चित केस में शर्मा स्पेशल पीपी नियुक्त

November 21, 2025

पकड़े गए संदिग्ध लोगों से पड़ताल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई

November 20, 2025

ढाई लाख की नगदी के साथ पांच तोला सोना चोरी

November 20, 2025