जोधपुर, सरपंच चुनावों को लेकर रंजिशवश आखली पर काम करते समय षडय़ंत्र रचकर एक युवक पर जानलेवा हमला कराने के मामले में जोधपुर ग्रामीण की भोपालगढ़ थाना पुलिस ने मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच को गिरफ्तार किया  है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक राहुल बारहठ ने बताया है कि जिले में वांछित अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थानाप्रभारियों को निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनिल के पंवार व वृताधिकारी वृत भोपालगढ़ आरपीएस धर्मेन्द्र डुकिया के निकटतम सुपरविजन में भोपालगढ़ थानाप्रभारी राजेंद्र खदाव ने लंबे समय से जानलेवा हमले के मामले में वांछित चल रहे मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच अरटिया कला    निवासी रामनिवास फगाल पुत्र मंगलाराम जाट को गिरफ्तार किया है।

ये था मामला

ग्रामीण एसपी राहुल बारहठ ने बताया है कि गत वर्ष 16 अक्टूबर को अरटिया कल्ला निवासी हड़मान राम पुत्र कानाराम जाट अपनी आखली पर शाम करीब साढ़े 5 बजे काम कर रहा था। इसी दौरान सरपंच चुनाव की रंजिश को लेकर पूर्व सरपंच रामनिवास फगाल ने हडमानराम पर जानलेवा हमला करवा दिया था। जिसके बाद भोपालगढ़ थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उक्त मामले में पूर्व में डागियावास निवासी रामदेव पुत्र सुखराम जाट और डोलियावास निवासी पारस चौधरी पुत्र ओमाराम जाट को गिरफ्तार किया था। आरोपियों से पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि जानलेवा हमले का षडय़ंत्र रचने वाले मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच रामनिवास फगाल है।

ये थे पुलिस टीम में शामिल

करीब सवा दो माह से जानलेवा हमले के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी पूर्व सरपंच रामनिवास फगाल को गिरफ्तार करने में सब इंस्पेक्टर राजेंद्र कुमार, एएसआई ज्ञानपाल, कांस्टेबल अशोक, दिनेश पूनिया व किशन माली की सराहनीय भूमिका रही है।