जोधपुर, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में रेजीडेंसी रोड स्थित शहीद भगतसिंह स्मारक पर उनकी मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर जयंति मनाई गई। कार्यक्रम के जिला संयोजक ओमकार वर्मा ने समारोह को संबांधित करते हुए भगतसिंह द्वारा देश के लिए दिये गए बलिदान की व्याख्या करते हुए उनके जीवन के संघर्षों के बारे में बताया। समारोह में शहीद भगतसिंह के जीवन पर हस्तलिखित निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता के सीनियर वर्ग में डॉ. नरपत सिंह चौहान प्रथम व दीपक ललवानी द्वितीय स्थान पर तथा जूनियर वर्ग में भूमिज चौधरी प्रथम व प्रकाश जांगिड़ द्वितीय स्थान पर रहे।

martyr-bhagat-singhs-birth-anniversary-celebrated-with-pomp

निबंध प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में साहित्यकार सतदेव सवितन्द्र तथा सहयोगी के रूप में आनन्द हर्ष थे। सभी विजेताओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सभी प्रतिभागियों को ई-भागीदारी प्रमाण पत्र दिये जाएंगे। कार्यक्रम में सईद अंसारी,रामेश्वर दाधीच,राजेंद्र सोलंकी, रमेश बोराणा,सुनिल परिहार, कुंती देवड़ा, सोमदत्त हर्ष, सुपारस भंडारी, हरेंद्रसिंह राठौड, डॉ. धनपत गुजर, अ.मजीद गौरी,अब्दुल करीम, लियाकत अली रंगरेज, रामनिवास बुधनगर, रियाज मोहम्मद,अकमुद्दीन खान,चतुराराम देशबंधु, हीरालाल मुंडेल, विजय राव,चन्द्रप्रकाश आसेरी, लायनेस अरूणा चौधरी, रामनिवास गोदारा,अरूण जोशी,अंजुला रोपिया, विजयलक्ष्मी पटेल, महेंद्र परिहार, हेमा भाटी,मनीष लोढा,असलम खान, ईजात अहमद, स्नेहा गज्जा, भारती शर्मा, हुकम सिंह, हेमलता चौधरी, बिज्जू सिसोदिया,सोहन टाक, रोशन सांखला,राहुल पाराशर, निर्मला देवडा, थांवरदास खींची, प्रदीप गांग, अजीत पुरोहित,सुरेंद्र कौर,मनीष राठी, कुलविंदर सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews