जोधपुर,जेडीए द्वारा जोन पूर्व ई-1, ई-2, जोन दक्षिण एस-1, एस-2, जोन उत्तर एन-1, एन-2, जोन पश्चिम डब्ल्यू-1 के प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान हेतु आपत्तियां एव सुझाव आमंत्रित करने की अन्तिम तिथि को 5 दिन बढाकर 5 अक्टूबर तक करने का निर्णय लिया गया है। प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान्स के संबंध में किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत करना हो तो वे अपने आपत्ति या सुझाव 5 अक्टूबर तक आयुक्त, सचिव एवं निदेशक आयोजना, जोधपुर विकास प्राधिकरण को ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर कार्यालय समय में एवं ई-मेल comm-jod-jda-rj@nic.in द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं।

आपत्ति एवं सुझाव आने के बाद एक कमेटी द्वारा इनका निस्तारण किया जायेगा एवं प्रारूप में निर्णय अनुसार संशोधन किये जायेंगें। अन्तिम जोनल डवलपमेंट प्लान्स का कार्यकारी समिति एवं प्राधिकरण की बैठक में अनुमोदन के उपरान्त इन जोनल प्लान्स को राजपत्र में प्रकाशित किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा उक्त प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान्स हेतु अधिसूचना जारी कर 16 से 30 सितम्बर 2021 तक कुल 15 दिवस तक आम जनता से आपत्तियां एवं सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।

ज्ञात रहे कि जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा अधिनियम 2009 की धारा 23 में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जोधपुर मास्टर डवलपमेंट प्लान-2031 क्षेत्र हेतु जोन पूर्व ई-1, ई-2, जोन दक्षिण एस-1, एस-2, जोन उत्तर एन-1, एन-2, जोन पश्चिम डब्ल्यू-1 के प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान्स को प्राधिकरण की बैठक 13 सितम्बर द्वारा अनुमोदन करने के उपरान्त सचिव द्वारा 14 सितम्बर को अधिसूचना प्रकाशन हेतु जारी की गई थी। जिसका राजपत्र में प्रकाशन भाद्र 24, बुधवार, शाके 1943-सितम्बर 15, .2021 को हो चुका है।

प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान्स जोन पूर्व ई-1, ई-2, जोन दक्षिण एस-1, एस-2, जोन उत्तर एन-1, एन-2, जोन पश्चिम डब्ल्यू-1 का अवलोकन नागरिक सुविधा केन्द्र एवं जेडीए की वेबसाईट www.urban.rajasthan.gov.in/jda पर किया जा सकता है। प्रारूप जोनल डवलपमेंट प्लान्स के संबंध में किसी भी व्यक्ति अथवा संस्था को कोई आपत्ति या सुझाव प्रस्तुत करना हो तो वे अपने आपत्ति या सुझाव 5 अक्टूबर 2021 तक आयुक्त, सचिव एवं निदेशक आयोजना, जोधपुर विकास प्राधिकरण को ऑफलाईन माध्यम से कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस को कार्यालय समय में एवं ई-मेल comm-jod-jda-rj@nic.in द्वारा प्रस्तुत कर सकते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews