- जेल चौराहा के पास में हुई वारदात
- हेलमेट में थे बदमाश
जोधपुर, शहर के रातानाडा पुलिस थाना क्षेत्र जेल चौराहा के पास में अपनी पड़ौसन के साथ रात को टहल रही एक महिला के गले से पल्सर सवार दो युवक ढाई तोला चेन लूट कर ले गए। महिलाएं चिल्लाई तब तक बदमाश भाग निकले। आस पास सीसीटीवी भी नहीं है। दोनों बदमाशों ने हेलमेट पहना हुआ था। फिलहाल पुलिस ने लूट में केस दर्ज किया है।
रातानाडा पुलिस थाने के एएसआई सदाराम ने बताया कि सुभाष चौक स्थित सियाणा हाउस की रहने वाली राधारानी पत्नी अनिल सौनी रात को अपनी पड़ौसन के साथ खाना खाने के बाद टहलने निकली थी। तब केंद्रीय कारागाह के पीछे पुलिस लाइन के सामने वाली रोड चौराहा पर पीछे से एक पल्सर पर दो युवक आए और गले पर झपटा मारकर ढाई तोला वजनी चेन ले गए। इस चेन की अनुमानित कीमत सवा लाख रूपए है। दोनों युवकों ने हेलमेट पहना हुआ था। जिस वजह से वह हुलिया नही देख पाई। एएसआई सदाराम के अनुसार आस पास सीसीटीवी कैमरे भी नहीं हैं। जिससे बदमाशों की पहचान की जा सके। फिलहाल मामले में जांच की जा रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews