जैसलमेर, राज्यपाल कलराज मिश्र दो दिवसीय यात्रा पर जैसलमेर पहुंचे। जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट पर अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा, एडीजी पुलिस संजय अग्रवाल, जिला कलेक्टर आशीष मोदी,जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह आदि अधिकारियों ने किया स्वागत।
उपराष्ट्रपति की यात्रा के संबंध में राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री ऊर्जा विभाग बीडी कल्ला भी जैसलमेर पहुंचे। नगर परिषद सभापति हरिवल्लभ कल्ला व पूर्व प्रधान अमरदीन फ़क़ीर ने स्वागत किया। सभापति हरिवल्लभ कल्ला ने मंत्री से मुलाकात कर कुशलक्षेम पूछी, जैसलमेर शहर से जुड़े विकास कार्यों के संबंध में चर्चा की। इस दौरान राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, जिलाध्यक्ष गोविंद भार्गव, विकास व्यास भी उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews