जोधपुर, शहर के निकट लूणी तहसील के धिंगाणा गांव में विश्नोईयों की ढाणी के पास में गाय को खेत से लेकर लौट रही एक वृद्धा के साथ बाइक सवार चार युवकों ने जोर जबरदस्ती कर उसके पहने गहने लूट लिए। इसमें सिर का टीका और बोर बताया जाता है। वृद्धा के पुत्र की रिपोर्ट पर लूणी थाने में लूट का केस दर्ज किया गया है। घटना में फिलहाल लुटेरों का पता नहीं चल पाया है। घटना 22 सितंबर की शाम होना बताया गया है।
लूणी थानाधिकारी शिवसिंह ने बताया कि धिंगाणा गांव की रहने वाली एक साठ साल की महिला 22 सितंबर की शाम को खेत से गाय को लेकर लौट रही थी। तब विश्रोईयों की ढाणी के समीप पहुंचने पर दो बाइक चार युवक सवार होकर आए। इन लोगों ने उसे घेरने के बाद उसके पहने आभूषण माथे का टीका और बोर लूट कर ले गए। लुटने के बाद घर पहुंची वृद्धा ने घटना परिवार को बताई। इस पर पुलिस को सूचना मिलने पर आस पास तलाश करवाई, मगर अब तक बदमाशों का पता नहीं चला है। महिला के पुत्र राजेंद्र पुत्र भानाराम विश्रोई की तरफ से लूट में मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस ने बदमाशों के पास में हथियार होने से इंकार किया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews